उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, दो एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातर जारी है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग- अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2020, 12:56 PM IST

मुजफ्फरनगरःनई मंडी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 के बागोवाली पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो, बदमाशों ने फायरिंग कर दी और नसीरपुर रोड पर जंगलों घुस गए. पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर लुटेरे बदमाश मोसिन के पैर में गोली लगने के बाद उसे अरेस्ट कर लिया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया.

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन.

सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ मुजफ्फरनगर जनपद में लूट हत्या के करीब 10 मुकदमे दर्ज है, बदमाश के कब्जे से 1 बाइक, 1 तमंचा, 4 कारतूस और लूटी गये 73 हजार रुपये बरामद हुए है. पकड़ा गया बदमाश कुछ दिन पहले भोपा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हुए लूट के आरोप में वांछित चल रहा था.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

कानपुरः पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश मोहम्मद राशिद के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इनामी बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर 12 से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. जो लंबे समय से क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार.

एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि राशिद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में राशिद घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details