उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे भी बरामद

शनिवार को जिले की थाना तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे और वाहन बरामद किए हैं.

मुर्गों से भरी गाड़ी लूट कर भाग रहे बदमाश हुए गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2019, 4:43 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले की थाना तितावी पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान कुछ बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. यह बदमाश मुर्गों से भरी दो गाड़ियां लूट कर भाग रहे थे.

मुर्गों से भरी गाड़ी लूट कर भाग रहे बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर को किया गिरफ्तार

⦁ जिले में शनिवार को कुछ बदमाश मुर्गों से भरी गाड़ी लूट कर भाग रहे थे.

⦁ थाना तितावी पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान यह बदमाश मुर्गों से भरी गाड़ी सहित पकड़ गए.

⦁ इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.

⦁ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

⦁ साथ ही लूटी गई मुर्गों से भरी बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

⦁ पुलिस को चकमा देकर इनके दो साथी हाफिज और जीशान मौके से फरार हो गए.

रमजान में मुर्गों की खपत अधिक होती है, इसलिए इन लोगों ने मुर्गे लूटने की योजना बनाई. पकड़े गए बदमाशों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे भी बरामद किए हैं.
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details