मुजफ्फरनगरः स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार को नए मिले कोरोना संक्रमितों में शहरी इलाके में गंगाराम हॉस्पिटल से एक, सदर बाजार से दो, रामपुरी से एक, महमूदनगर से एक, सिविल लाइन से एक, मिमलाना रोड़ से एक, विमलापुर से एक, हरीपुरम से तीन और कूकड़ा से चार संक्रमित मिले हैं.
कोरोना के 18 मरीज मिले पॉजिटिव, 2 की मौत - कोरोना न्यूज
मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही 11 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. जिले में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या अब 320 रह गई है.
मुजफ्फरनगर न्यूज.
इसी तरह पुरकाजी से एक, बघरा से एक और खतौली से भी एक संक्रमित मिला है. गुरुवार को जिले के शाहपुर निवासी एक पुरुष की कोरोना के कारण मौत भी हो गई है. उनकी उम्र 87 वर्ष थी और वह गत 20 दिसंबर को पॉजिटिव पाए गए थे. मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. साथ ही जनकपुरी निवासी 35 वर्षीय महिला ने भी मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह 27 दिसंबर को पॉजिटिव पाई गई थी.