मुज़फ़्फरनगर : थाना सिखेड़ा क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित एक मीट फैक्ट्री में लगभग सोलह वर्ष पहले हुए धरना प्रदर्शन और तोड़फोड़ के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई थी. कोर्ट ने सबूत के लिए पांच सितंबर की तिथि नियत की है.
मुज़फ्फरनगर में वर्ष 2006 में अलनूर मीट फैक्ट्री में धरना प्रदर्शन व तोड़फोड़ के मामले में सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक, संघ नेता ओंकार सिंह, क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, रामानंद दुबे, राजीव मित्तल सहित पंद्रह हिन्दूवादी नेता विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. विशेष जज मयंक जयसवाल ने सभी पंद्रह आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन गवाही के लिए पांच सितंबर की तिथि नियत की है. इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें एक आरोपी धर्मवीर की मौत हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी यज्ञ मुनि फरार चल रहा है. उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी है.