मुजफ्फरनगर:गुरुवार कोजिले के सीएमओ कार्यालय पर पूरी सुरक्षा और इंतजाम के साथ 14,600 कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच गई. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और सीएमओ डॉ. प्रवीन चोपड़ा द्वारा कोरोना वैक्सीन का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए सीएमओ कार्यालय में बाकायदा पुलिस की तैनात की गई है.
कोरोना वैक्सीन की 14600 डोज पहुंची मुजफ्फरनगर - 14600 dose of corona vaccine reached muzaffarnagar
कोरोना वैक्सीन की 14,600 डोज गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले में सीएमओ कार्यालय पहुंची. जिले के सीएमओ डॉ. प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि सर्वप्रथम सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने वैक्सीन वैन के सील्ड लॉक को खोला. जिलाधिकारी ने अपनी देख-रेख में वैक्सीन बॉक्स को खुलवाकर सभी वैक्सीन को सुरक्षित फ्रीज में रखवाया. सीएमओ डॉ. प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी को चार केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का उद्घाटन किया जाएगा. कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण सबसे पहले सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा.
सीएमओ डॉ. प्रवीन चोपड़ा ने बताया कि जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन का 16 जनवरी को मखियाली, जानसठ, खतौली और चरथावल में बनाए गए केंद्रों पर उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ कर्मियों का कोरोना टीकाकरण होगा.