उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : मुंबई से स्पेशल ट्रेन के जरिए आए 1100 मजदूर - श्रमिक स्पेशल ट्रेन

शनिवार को मुंबई से लगभग 1100 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची. जिला प्रशासन ने कामगारों के लिए खान-पान की पर्याप्त व्यवस्था की थी. स्टेशन से रोडवेज बसों के जरिए मजदूरों को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया.

मुंबई से आए प्रवासी मजदूर
etv bharat

By

Published : May 23, 2020, 10:21 PM IST

मुजफ्फरनगर: शनिवार को महाराष्ट्र से लगभग 1100 की संख्या में प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंची. ट्रेन में जिले के मात्र 9 मजदूर ही थे. बाकी सभी बिहार, झारखंड और नेपाल के साथ-साथ पूर्वांचल के जिलों से मजदूरों की संख्या ज्यादा थी.

बसों से किया गया रवाना
स्पेशल ट्रेन के जरिए लगभग 1100 मजदूर मुंबई से मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचने पर जिला प्रशासन ने श्रमिकों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की. परिवहन निगम के अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 25 रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई थी. बसों के जरिए आस पास के जिलों व राज्यों में मजदूरों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस फोर्स का पर्याप्त इंतजाम किया गया. प्रशासन ने स्टेशन पर ही मजदूरों के लिए खानपान की व्यवस्था की थी. मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बसों से भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details