मुजफ्फरनगर: जनपद में बुधवार को 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज तमिलनाडु से मुजफ्फरनगर लौटे थे. सभी को प्रशासन ने किसान इंटर कॉलेज ककरौली में क्वारंटाइन किया था. जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 34 हो गई. वहीं आज एक 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई.
मुजफ्फरनगर में 10 नए कोरोना मरीज मिले, एक महिला की मौत - एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार
यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक महिला की मौत हो गई. सभी संक्रमित मरीज तमिलनाडु से लौटे थे.
![मुजफ्फरनगर में 10 नए कोरोना मरीज मिले, एक महिला की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:50-up-mzn-01-corona-positiv-woman-dies-byte-7209007-27052020174211-2705f-1590581531-1094.jpg)
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने बताया बुधवार को 88 सैंपल की रिपोर्ट आई. इनमें से 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. बुजुर्ग महिला कई पहले ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी. फिलहाल जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 34 हैं.