उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: लॉकडाउन में कोयंबटूर में फंसे लोग, परिजनों को वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार - people are trapped in tamilnadu

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से चंदौली जिले के कुछ लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर में फंसे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिजनों को वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
लॉकडाउन में कोयंबटूर में फंसे लोग

By

Published : Apr 30, 2020, 7:45 PM IST

चंदौली:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इसके चलते तमाम लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. हालांकि सरकार लॉकडाउन के दौरान लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही है. इसके बावजूद लॉकडाउन के चलते देश तमाम राज्यों में फंसे हुए कुछ लोगों को समुचित भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

देखें वीडियो.

इसे पढ़े- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता ऋषि कपूर, नहीं पहुंच पाई बेटी रिद्धिमा

कोयंबटूर फंसे लोगों ने वीडियो भेजकर लगाई मदद की गुहार
लॉकडाउन के चलते जिले के कुछ लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर में फंसे हुए हैं. इन लोगों ने अपने परिजनों को वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई है. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इनके परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कई लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर में फैक्ट्रियों में काम करते हैं. लॉकडाउन लागू होने के बाद से उनका काम-धंधा बंद हो गया है, जिसके कारण उन्हें आजीविका चलाने में कठिनाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details