चंदौली:केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया है. आक्रोशित युवाओं ने भभुआ, छपरा समेत कई जगहों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसका विरोध प्रदर्शन का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा है. पंडित दीनदयाल उपाध्यायजंक्शन(Pandit deendayal upadhyay junction) रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को खड़ा करवा दिया गया है. इसके साथ डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
अग्निवीर योजना के विरोध में बिहार के तमाम जिलों में बवाल और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में करीब 6 ट्रेनों को रोक दिया गया. इनमें बिहार की ओर जोने वाली डाउन 20802 नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12362 भागलपुर एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 18104 टाटानगर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस शामिल है.