चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में 20 मार्च को एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने मंगलवार को हत्या के इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अजय की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण की गई थी.
मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी रामनाथ के बेटे अजय उर्फ झिल्लू का पड़ोस में रहने वाले बेनी की लड़की से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की नजदीकियां पिता बेनी को खटक रही थी. उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर अजय की हत्या करने का प्लान बनाया.
ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूर्व प्रेमिका ने ले ली युवक की जान...