उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चकिया पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में गई युवक की जान - चकिया में युवक की हत्या

चंदौली में 20 मार्च को एक युवक का शव मिला था. चंदौली पुलिस ने मंगलवार को चकिया में युवक की हत्या का खुलासा कर दिया. उसी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी.

ईटीवी भारत
murder in chandauli

By

Published : Mar 22, 2022, 10:11 PM IST

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में 20 मार्च को एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने मंगलवार को हत्या के इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अजय की हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण की गई थी.

मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी रामनाथ के बेटे अजय उर्फ झिल्लू का पड़ोस में रहने वाले बेनी की लड़की से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की नजदीकियां पिता बेनी को खटक रही थी. उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर अजय की हत्या करने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूर्व प्रेमिका ने ले ली युवक की जान...

13 मार्च की रात घर के बाहर मड़ई में सो रहे अजय की लड़की के पिता बेनी, उसकी पत्नी कंचन और भतीजे इंदल ने पड़ोस के ही बित्तन, ढुनमून, नन्हे उर्फ बबलू के साथ मिलकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद इंदल अजय का शव साथ लेकर मोटरसाइिकल से हथिनी पहाड़ी के पटपहरी में गया और वहीं शव फेंक दिया.

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि हत्या में शामिल बेनी और उसकी पत्नी कंचन को मुरारपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. सभी के विरुद्ध साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details