उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल 112 की चपेट में आने से युवक घायल, शराब के नशे में था ड्राइवर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अनियंत्रित डायल 112 ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि डायल 112 का ड्राइवर शराब की नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

dial 112 hit young man in chandauli
चंदौली में साइकिल सवार को डायल 112 ने मारी टक्कर.

By

Published : Nov 26, 2020, 7:52 PM IST

चंदौली:एक तरफ पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए तमाम दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर अपने कारनामों को लेकर पुलिस पर सवाल भी उठते रहे हैं. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर डायल 112 नम्बर गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी खड़ी पिकअप में घुस गई. घटना में साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पुलिसकर्मी वर्दी की धौंस दिखाने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया.

घायल युवक .

कहां का है मामला
दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव का है, जहां एक खड़ी पिकअप में यूपी पुलिस की 112 नम्बर की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं डायल 112 की चपेट में आने से एक साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

साइकिल सवार को डायल 112 ने मारी टक्कर.
पुलिस पर नशे में होने का आरोप
घटना के बाद गाड़ी से उतरे शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी अपनी गलती पर अफसोस जताने की बजाय वहां मौजूद आम लोगों पर ही उखड़ गए और उन्हें धमकाते हुए वहां से जाने की जुगत में लग गए.
टक्कर मारने के बाद धमकाती दिखी पुलिस
इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिस पुलिस से लोग फरियाद करते हैं, वही पुलिसकर्मी लोगों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लोगों ने बताया कि सुबह से गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी शराब का सेवन कर रहे थे और नशे के चलते उन्होंने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. घटना में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी.
वाराणसी का रहने वाला है घायल युवक
बता दें कि पुलिस वैन की चपेट में आने से घायल युवक वाराणसी के महमुरगंज इलाके का रहने वाला है. वह एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया था. गुरुवार को सुबह पीड़ित साइकिल लेकर अपने भाई सुनील के साथ पैदल ही जा रहा था. तभी अनियंत्रित पुलिस की गाड़ी विपरीत दिशा में आकर धक्का मारते हुए खड़ी पिकअप से टकरा गई, जिससे युवक को काफी चोटें आई हैं.
डायल 112 गाड़ी.

ये भी पढ़ें:सावधान! स्टेशन और ट्रेन में गलती से भी न करें यह काम, नहीं तो कटेगा चालान

ड्राइवर के ब्लड सैंपल की होगी जांच
इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी प्रेमचन्द ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details