चंदौली: जिले में गंगा नदी में खेलने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों व मल्लाहों ने काफी तलाश के बाद युवक को नदी से बाहर निकाल. घटना जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव की है.
चंदौली: गंगा में डूबने से युवक की मौत - चंदौली में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा नदीं में डूबने के एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय निवासी एकबाल खान के यहां युवक का ननिहाल है. जानकारी के मुताबिक युवक दो दिन पहले ही आया था. रविवार शाम लगभग चार बजे वह गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ गंगा नदी में तैरने वाला खेल खेल रहा था. खेल के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. युवक को डूबता देखकर वहां मौजूद आसपास के लोगों और मल्लाहों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला.
परिजन उसे इलाज के लिए मारूफपुर स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.