चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर बंधी पर बुधवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की पानी डूबकर मौत हो गई. चकिया कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.
चकिया पुलिस के अनुसार जफरपुरा निवासी उमाकांत पांडेय का पुत्र अभिषेक पांडेय (24) दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था. दोस्त पहाड़ी पर भोजन बना रहे थे और कुछ बंधी के पानी में नहा रहे थे. इसी दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग पहुंचते अभिषेक गहरे पानी में डूब गया. जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया.