उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक गणेशपुर बंधी में डूबा, मौत

चंदौली जिले के गणेशपुर बंधी पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की पानी डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
गणेशपुर बंधी

By

Published : Aug 17, 2022, 10:11 PM IST

चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर बंधी पर बुधवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की पानी डूबकर मौत हो गई. चकिया कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

चकिया पुलिस के अनुसार जफरपुरा निवासी उमाकांत पांडेय का पुत्र अभिषेक पांडेय (24) दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था. दोस्त पहाड़ी पर भोजन बना रहे थे और कुछ बंधी के पानी में नहा रहे थे. इसी दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग पहुंचते अभिषेक गहरे पानी में डूब गया. जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details