चंदौलीःअलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद गांव वाले माने.
दिवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग, ट्रक से कुचलकर युवक की मौत - Latest Chandauli
चंदौली में दिवाली के दिन अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी मनोज कुमार (22) अपने चाचा महंगी राम (45) के साथ मटकुट्टा बाजार दीये लेने गया था. वापस लौटते समय जैसे ही जलालपुर गांव के समीप वे लोग पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार के ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में मनोज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से ट्रक सहित फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर कुछ देर के लिए अलीनगर सकलडीहा मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों ने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ट्रक से दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- वाहन ने गुलदार के शावक को कुचला, मौके पर ही हुई मौत