उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः दो दिनों से लापता युवक का कुंए में मिला शव, ग्रामीणों ने किया हंगामा - दो दिन से लापता युवक का मिला शव

यूपी के चंदौली जिले में दो दिनों से लापता युवक का शव एक कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया. साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. मौके पर भारी तनाव को देखते हुए डीएम, एसपी समेत कई थानों की फोर्स व पीएसी पहुंची. लोगों का आरोप है कि सत्ता के करीबी लोगों ने युवक की हत्या कर दी और पुलिस कार्रवाई के बजाय हीला हवाली कर रही है.

कुंए मेें मिला युवक का शव
कुंए मेें मिला युवक का शव

By

Published : Aug 31, 2020, 2:31 PM IST

चंदौलीः सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर निवासी अनमोल यादव की हत्या कर कुआं मे फेंक दिया गया. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. साथ ही सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए. वहीं ग्रामीण गांव की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर जाम लगा दिया. मौके पर भारी तनाव को देखते हुए डीएम, एसपी समेत कई थानों की फोर्स व पीएसी पहुंची. लोगों का आरोप है कि सत्ता के करीबी लोगों ने युवक की हत्या कर दी और पुलिस कार्रवाई के बजाय हीलाहवाली कर रही है.

दरअसल सोमवार को सुबह सीवान स्थित एक कुंए में अनमोल यादव का शव बरामद हुआ. कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का शनिवार की देर रात को फोन पर बात करता हुआ अचानक गुम हो गया था. देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों में खलबली मची है. रविवार को कोतवाली में परिजनों अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक से पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया.

चतुर्भुजपुर गोइजर गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र अनमोल यादव बीए तृतीय वर्ष का छात्र था. शनिवार की देर रात 8 बजे खाना खा रहा था. इसी बीच एक फोन आया. खाना छोड़कर युवक फोन पर बात करते हुए घर से निकल गया. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए. रविवार को हर जगह तलाश करने व सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के बाद कोतवाली में अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कराया गया.

पीड़ित परिवार की ओर से गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी. वहीं आज सुबह युवक का शव कुंए से मिलने पर परिवार सहित क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है. सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव समर्थको सहित धरने पर बैठ गए हैं और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने आसपास के मार्गों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की और चंदौली मार्ग पर जाम लगा दिया गया. मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही आलाधिकारी मौके पर लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं. वहीं कुछ लोगों में इलाके के कुछ एक भाजपा नेताओं पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details