चन्दौली: देश के युवाओं में क्रिकेट और आईपीएल की दीवानगी किस हद तक है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन चकिया निवासी एक युवक को आईपीएल में सट्टेबाजी का ऐसा चस्का लगा कि उसने अपने ही घर में रखे भाभी के गहने पर हाथ साफ कर दिया. चकिया पुलिस चकिया ने नगर के वार्ड छह निवासी विकास मद्धेशिया के यहां चोरी की घटना का खुलासा किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के आभूषण भी बरामद हुए है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
करवा चौथ पर आलमारी खोलने पर हुई जानकरी
दरअसल, चकिया निवासी व्यवसायी विकास मद्धेशिया की पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था. व्रत पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार की सुबह जब वह अलमारी खोली तो नगदी समेत आभूषण गायब देख सन्न रह गई. घर में रखे आलमारी से ज्वेलरी चोरी होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. घर में खोजबीन के बाद पति विकास को इस बात की जानकारी दी. साथ ही दंपति ने चकिया कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की, तो शक की सूई परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द मंडराने लगी. शक के आधार पर कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने विकास के भाई शंभूनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल सकी.