उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: रेलवे रनिंग रूम में युवक की पिटाई - पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

यूपी के चंदौली जिले में होली के हुड़दंग के बीच मुगलसराय स्थित रेलवे रनिंग रूम में ठेका कर्मी के आपस में भिड़ने का मामला प्रकाश में आया है, जहां कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी.

रेलवे रनिंग रूम में युवक की पिटाई
रेलवे रनिंग रूम में युवक की पिटाई

By

Published : Mar 31, 2021, 6:05 AM IST

चंदौली: होली के हुड़दंग के बीच मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित रेलवे रनिंग रूम 555 में ठेकाकर्मी के आपस में भिड़ने का मामला प्रकाश ने आया है. इस दौरान कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि घटना के बाबत शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है, जिस कारण रेल महकमे की ओर से इस बारे में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन रेलवे भवन में हुई इस घटना ने कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवक रनिंग रूम में रेल कर्मचारियों के लिए भोजन बनाता है और मारपीट प्रथम तल पर हुई है.

आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जिनके बीच मारपीट हुई है वे एक दूसरे को जानने वाले थे. सभी ठेकेदार से जुड़े कर्मचारी थे. होली पर आपस में हुड़दंग किया और फिर भिड़ गए. ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई है कि इस मामले को गंभीरता से लें और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए.

कमांडेंट ने बताया कि किसी पक्ष ने शिकायज दर्ज नहीं कराई है. यदि कोई लिखित शिकायत दर्ज कराता है तो आगे एक्शन लिया जाएगा. यह बात सरासर गलत है कि रेल महकमा इस मामले को दबा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details