चंदौलीःजीआरपी ने बुधवार को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर हवाला के 7 लाख 86 हजार 150 रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे पूछताछ के लिए आयकर टीम के सुपुर्द कर दिया गया है.
हवाला के आठ लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार - चंदौली की न्यूज
चंदौली में जीआरपी ने बुधवार को हवाला के आठ लाख रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जीआरपी उपनिरीक्षक संतोष कुमार ओझा सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे. प्लेटफार्म नंबर सात पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो 7 लाख 86 हजार 150 रुपये मिले. पूछताछ में वह रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका. पुलिस उसे लेकर थाने आ गई.
आरोपित की पहचान बिहार के कटिहार जिले के बलसोई बाजार के रहने वाले अमर कुमार सरावगी के रूप में हुई. सुरक्षाकर्मियों के अनुसार आरोपित फिलहाल किशनगंज जिले के धर्मगंज में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह के मकान में रह रहा था. पूछताछ में उसने बताया है कि वह हवाला का पैसा इधर से उधर पहुंचाने का काम करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप