उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले गला घोंटा फिर तेजाब से जला दिया, ये थी हत्या की वजह.. - Chakia Kotwali area

चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित रविदास मंदिर के समीप गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त बाइक, गमछा व एसिड की बोतल बरामद की. पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया. प्रेमप्रपंच में युवक की हत्या कर शव को एसिड से जलाने के बाद हथिनी पहाड़ी पर फेंक दिया था.

etv bharat
चकिया कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Mar 24, 2022, 10:45 PM IST

चंदौली.चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस में हत्या में प्रयोग हुई बाइक, गमछा और एसिड की बोतल बरामद कर ली है. पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. मुजफ्फपुर निवासी अजय कुमार का गांव निवासी युवती से प्रेमप्रसंग चल रहा था.

इससे नाराज युवती के पिता बेनी व मां कंचन ने चार साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची. घर में घुसकर सोते समय युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बाइक पर लादकर शव को हथिनी पहाड़ी पर फेंक दिया था. हत्या करने के बाद शव को एसिड से जला दिया जिससे किसी को घटना की जानकारी न हो सके.

हालांकि घटना के एक सप्ताह बाद चरवाहों ने पहाड़ी पर शव देखा तो पुलिस व लोगों को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. पुलिस ने बेनी और उसकी पत्नी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बुधवार को सूचना मिली कि घटना में शामिल चार अन्य आरोपित अहरौरा भागने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़ें:छेड़खानी से तंग नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने हमराहियों के साथ मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित रविदास मंदिर के पास घेराबंदी कर मुजफ्फरपुर निवासी इंदल, हरिश्चंद्र, दिनेश व रघुनाथपुर के रहने वाले बबलू को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों बाइक भी कब्जे में ले ली. आरोपितों ने बताया कि युवक की हत्या करने के बाद इसी बाइक से पहाड़ी पर शव फेंकने आए थे. आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा व एसिड की बोतल भी बरामद कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details