चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र के जनकपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक हनुमान ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था. सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया. हालांकि बाद में एएसपी अनिल कुमार (नक्सल) और सीओ चकिया प्रीति त्रिपाठी ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस भट्ठा मालिक और मुंशी से पूछताछ में जुटी है.
मुर्गे की दावत खाने गया हनुमान
दरअसल शाहपुर निवासी शिवकुमार का बेटा हनुमान (22) सैदुपुर स्थित रमेश मौर्य के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. मंगलवार को जनकपुर में उसका शव मिला. चेहरे पर चोट के निशान थे. जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया.