चंदौली:चंदौली के मुगलसराय कोतवाली (Mughalsarai Kotwali)क्षेत्र में गुरुवार की शाम आत्महत्या से जुड़े दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जिसमें एक सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक मनीष (17) का शव फंदे से लटकता मिला तो वहीं, दूसरा मामला रेलवे कॉलोनी से सामने आया है, जहां अमरदीप यादव (27) नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए खुद को फांसी लगा ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुगलसराय पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया व मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि गाजीपुर निवासी अर्जुन यादव लोको पायलट हैं और मुगलसराय के सेंट्रल कॉलोनी क्वार्टर संख्या 841 में रहते हैं. अर्जुन दो माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उनके तीन बेटों में बड़ा बेटा यूपी पुलिस में है, जबकि छोटा इंजीनियर है तो वहीं, मझला बेचा (27) अमरदीप अपने माता-पिता के साथ ही रहकर तैयारी करता था. गुरुवार को पिता ड्यूटी पर गए थे, जबकि मां रिश्तेदारी में किसी काम से गई थी और इस दरम्यां अमरदीप घर पर अकेला था.
इस बीच वो अपनी पत्नी से फोन पर बात करने लगा और बातचीत के दौरान ही उसका उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर दिखाते हुए उसने खुद को फांसी के फंदे से लटका कर खुदकुशी कर ली. हालांकि, घटना के दौरान पत्नी उसे लगातार ऐसा न करने की विनती करते हुए मना करती रही, लेकिन अमरदीप के ऊपर सनक सवार हो गया था और वो नहीं माना. आखिरकार खुद को फांसी के फंदे से लटकाकर उसने खुदकुशी कर ली.