उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदी में नहाने गया युवक डूबा, शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के चंदौली में नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की तलाश करने में जुट गई लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कुछ देर शव की तलाश की लेकिन शव बरामद नहीं हुआ.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Mar 31, 2021, 10:49 PM IST

चन्दौली: जिले में बुधवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र में नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. जानकारी के मुताबिक टीम रात को शव खोजने में आनाकानी कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं 5 में रहने वाला 32 साल का सोनू गुप्ता अपने परिवार के साथ लतीफ शाह वियर पर नहाने के लिए गया था. किन्ही कारणों से सोनू डैम में नहाते वक्त डूब गया और उसकी मौत हो गयी. हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ है. मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी, बेटे और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है.

सूचना पर पहुंची पुलिस शव की तलाश करने में जुट गई लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कुछ देर शव की तलाश की लेकिन, रात होने के साथ टीम शव ढूंढने में आना-कानी करने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details