चंदौली: जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव में सोमवार सुबह खेत से एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
चंदौली: जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव में सोमवार सुबह खेत से एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमांव गांव का है. मंगलवार सुबह गांव वालों ने ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी कुश चौहान (28) का शव खेत में पड़ा देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर युवक के हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों की मानें तो कुश सोमवार की रात करीब 8 बजे घर से बाहर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. मंगलवार सुबह शव बरामद हुआ. परिजनों का आरोप है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की तहरीर के आधार विवेचना की जा रही है.