चंदौली:प्रदेश सरकार के तमाम कवायदों के बावजूद चंदौली के परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण नहीं हो सके. हालत यह है कि इस भीषण ठंड में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं, जबकि कार्यदाई संस्था को 25 नवम्बर तक स्वेटर वितरण की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन डेडलाइन बीतने के एक माह बाद भी स्कूलों में स्वेटर का वितरण नहीं हो सका. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग अब इस लेटलतीफी के लिए कार्यदाई संस्था के खिलाफ नोटिस और दिए गए भुगतान में कटौती की बात कह रहा है.
उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ी
पूर्वांचल समेत चन्दौली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कई जिलों में स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई है. वहीं हाड़ कपा देने वाली इस ठंड में बच्चे ठिठुरने को मजबूर हैं, जबकि इस स्कूल परिसर में ही बीआरसी का भी दफ्तर है, जहां एबीएसए साहब रोज आते हैं, लेकिन ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को अब तक स्वेटर नहीं दिला पाए.