चंदौलीःस्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान नेता योगेंद्र मंगलवार को यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे. यहां वे बिहार के रोहतास में आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत कर आए थे. इस दौरान वह मीडिया से मुखातिब हुए. बातचीत के दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों को काला कानून करार दिया.
आंदोलन ने किसानों के सम्मान और स्वाभिमान को दिखाया बिहार में किसानों की दुर्दशा पर जताया दुख योगेंद्र यादव ने कहा कि बिहार के किसानों ने महापंचायत में बुलाकर यह साबित कर दिया कि यह किसान आंदोलन देशव्यापी है. उसमें बिहार के किसान भी पीछे नहीं रहेंगे. बिहार में किसानों की दुर्दशा पर दुख जताते हुए कहा कि बड़े अफसोस कि बात है कि बिहार के किसान और मजदूर सबसे ज्यादा मेहनती होते हैं. लेकिन, वहां उनका शोषण हो रहा है. सरकार धान की फसल की कीमत 1800 रुपये बताती है. लेकिन, बिहार के किसानों की फसल 1200 से 1300 रुपये में खरीदी जा रही है.
24 मार्च को किसान बिहार विधानसभा का करेंगे घेराव
देश में किसानों की दुर्व्यवस्था के लिए बिहार के किसानों ने फैसला किया है कि 24 तारीख को वह बिहार की विधानसभा का घेराव करेंगे. कर्नाटक के किसान भी कर्नाटक विधानसभा का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि इस किसान आंदोलन ने किसान के सम्मान और स्वाभिमान को दिखाया है. किसान की राजनीतिक क्षमता पूरे देश को दिखाई दी है.
यह भी पढ़ेंःकोयला मंडी में सीबीआई की छापेमारी, व्यापारियों की अटकी सांसें
योगी सरकार के 4 साल बेमिसाल पर कसा तंज
योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के 4 साल वाकई में बेमिसाल है. इससे पहले सरकार का राज होता था. लेकिन, यहां 4 साल से पुलिस का राज है, जिसकी गुंडागर्दी बेमिसाल है. जिस किस्म की अराजकता है, बेमिसाल है. यहां के कानून ने मुकदमे लगाए हैं, वो बेमिसाल हैं. साधारण कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट लगाकर जेल भेजना बेमिसाल है. यही नहीं रोजगार के नाम पर जो नौटंकी हो रही है, वह भी बेमिसाल है. भगवान ऐसी मिसाल किसी भी राज्य को आगे न दे.