चंदौलीः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही गोवंशों को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए, लेकिन लापरवाह अधिकारियों के कारण गोशालाएं सिर्फ नाम की रह गई हैं. अवारा गोवंशों की समस्या से किसान लगातार परेशान हैं. गुरुवार को नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र के नाथूपुर गांव के किसानों ने गौवंशों को बाउंड्री में बंद कर दिया.
चंदौलीः अन्ना गोवंशों से तंग किसान, 45 पशुओं को बाउंड्री में किया बंद - गो तस्करी पर रोक
यूपी के चंदौली में किसानों ने 45 अवारा पशुओं को चारदीवारी के अंदर बंद कर दिया. किसानों का कहना है, कि वे अवारा गोवंशों से परेशान हैं, सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे किसानों को समस्याएं हो रही हैं.
अन्ना गोवंशों से तंग किसान
पढ़ेंः-चंदौली: पराली जलाने पर 4 किसानों के खिलाफ FIR, 6 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई
किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी घुमंतू पशुओं के लिए कोई उचित स्थान नहीं मुकर्रर किया गया. अवारा पशु उनके खेतों में जाकर धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के बाद मजबूरन उन्हें इन गोवंशों को एक बाउंड्री में कैद करना पड़ा.