उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः अन्ना गोवंशों से तंग किसान, 45 पशुओं को बाउंड्री में किया बंद - गो तस्करी पर रोक

यूपी के चंदौली में किसानों ने 45 अवारा पशुओं को चारदीवारी के अंदर बंद कर दिया. किसानों का कहना है, कि वे अवारा गोवंशों से परेशान हैं, सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे किसानों को समस्याएं हो रही हैं.

etv bharat
अन्ना गोवंशों से तंग किसान

By

Published : Dec 6, 2019, 2:57 AM IST

चंदौलीः उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही गोवंशों को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए, लेकिन लापरवाह अधिकारियों के कारण गोशालाएं सिर्फ नाम की रह गई हैं. अवारा गोवंशों की समस्या से किसान लगातार परेशान हैं. गुरुवार को नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र के नाथूपुर गांव के किसानों ने गौवंशों को बाउंड्री में बंद कर दिया.

अन्ना गोवंशों से तंग किसानों ने पशुओं को बाउंड्री में किया बंद
सरकार ने गो तस्करी पर रोक लगाने के साथ ही हर तहसील स्तर पर गोशालाओं का निर्माण कराया, जहां गोवंशों की उचित देखभाल हो सके. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद गांव खेत खलिहान में आवारा पशुओं की भरमार है. अन्ना पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.

पढ़ेंः-चंदौली: पराली जलाने पर 4 किसानों के खिलाफ FIR, 6 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई

किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी घुमंतू पशुओं के लिए कोई उचित स्थान नहीं मुकर्रर किया गया. अवारा पशु उनके खेतों में जाकर धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों की अनदेखी के बाद मजबूरन उन्हें इन गोवंशों को एक बाउंड्री में कैद करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details