चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप एनएच-2 पर क्रॉसिंग हादसों का जोन बन गया है. यहां नेशनल हाईवे का आधा अधूरा काम आए दिन हो रहे सड़क हादसे का सबब बन रहा है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बिछियां गांव के समीप एनएच-2 पर शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मय ट्रक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा
दरअसल, घटना शनिवार की शाम की है, जब पास में ही बन रहे रेलवे अंडर पास में कार्यरत एक मजदूर किसी काम से हाईवे की तरफ गया हुआ था. तभी अचानक रोड क्रॉस करते समय ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र साहनी देवरिया जिले के कैथवलिया गांव का रहने वाला है, जो कि बिछिया गांव के समीप बन रहे रेलवे अंडर पास पुल में मजदूरी का काम करता था. शाम के वक्त किसी काम से सड़क पार कर रहा था तभी अचानक किसी ट्रक की चपेट में आ गया.
ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नेशनल हाईवे-2 पर बिछियां गांव के समीप सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक देवरिया जिले का रहना वाला है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.
देर से पहुंची पुलिस, आवागमन रहा बाधित
ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. तत्काल घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस काफी देरी से पहुंची. घटना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस दौरान काफी देर तक सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा.
सुबह भी दो बाइक सवारों की हुई थी टक्कर
गौरतलब है कि एनएच 2 के आधे अधूरे काम की वजह से यह एरिया सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन बन गया है. शनिवार की दोपहर रोड पार करते समय दो बाइक सवार भी आपस में भिड़ गए, जिसमें तीन लोगों को हल्की चोटें आई थी.