चन्दौली: प्रदेश सरकार महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन फिर भी महिलाओं पर हो रहे अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है. मामला दिल्ली हावड़ा रूट पर अलग-अलग ट्रनों का है. जहां दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.
चन्दौली: राजधानी ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - information given to railway security control
यूपी के प्रयागराज और मिर्जापुर जिले में दो महिलाओं के साथ ट्रेन में सफर करते वक्त छेड़खानी का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़
क्या है पूरा मामला-
- घटना दिल्ली हावड़ा रूट पर चलती ट्रेन की है.
- आरोप है कि दो अलग-अलग ट्रेनों में दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई.
- पहली घटना नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी ट्रेन की है और दूसरी घटना नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन की है.
- पहली घटना प्रयागराज की है और दूसरी मिर्जापुर की है.
- पीड़ित महिला द्वारा घटना की जानकारी रेलवे सिक्योरिटी कंट्रोल को दी गई.
- सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: चन्दौली: नए साल पर बढ़ा रेल किराया, यात्रियों ने दी यह प्रतिक्रिया