उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला के बदले सुर, प्रशासन का किया धन्यवाद - चंदौली धानापुर थाना में पूनम पांडेय का वीडियो वायरल

यूपी के चंदौली में बीते दिनों एक महिला ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. मंगलवार को पुलिस पर आरोप लगाने वाली महिला के सुर पूरी तरह से बदले नजर आए. अब महिला ने पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया है.

आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस का किया धन्यवाद.
आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस का किया धन्यवाद.

By

Published : Aug 18, 2021, 8:49 AM IST

चंदौली: जिले के धानापुर थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की खूब किरकिरीहुई थी. इस मामले में कोई कार्रवाई तो नहीं हुई, लेकिन डैमेज कंट्रोल जरूर कर लिया गया. हुआ ऐसा कि कल तक जो महिला दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर रही थी, उस महिला के आज सुर बदल गए. महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि पुलिस अपना काम कर रही है. मुकदमा दर्ज हो गया है. कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं.

आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस का किया धन्यवाद.
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धानापुर थाने में भाई के साथ मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कराने गई सिलौटा निवासी महिला पूनम पांडेय को थाना प्रभारी बदमाशों के डर से रास्ता बदलने की नसीहत देते नजर आए थे. महिला ने आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने भी उनके साथ बदसलूकी की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी.इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद एसपी ने इस मामले की जांच बैठाई.
यहीं नहीं पूर्व विधायक मनोज सिंह ने महिला के समर्थन में आंदोलन तक छेड़ रखा था और आरोपी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले को लेकर मंगलवार को सपा नेता मनोज व पुलिस के बीच भारी गहमागहमी भी हुई, लेकिन इस बीच नाटकीय घटनाक्रम के तहत मंगलवार को महिला ने अपने सुर बदल दिए. पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला ने अपने बयान में कहा है कि उसे पुलिस पर पूरा विश्वास है और पुलिस अपना काम कर रही है. भाई के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोग इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. यहीं नहीं वीडियो में महिला पुलिस का धन्यवाद देते नहीं थक रही है.

बहरहाल, महिला के नाटकीय बयान के बाद पुलिस भले ही राहत की सांस ले रही हो और खुद को क्लीनचिट देने में जुट गई हो, लेकिन इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस विभाग अभी भी कटघरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details