चंदौली: कोरोना का भय लोगों के दिल-दिमाग पर कुछ इस कदर हावी हो गया है कि सामान्य बीमारी में भी मरीज और उसके परिजन कोरोना का भ्रम बना ले रहे हैं. जिले से एक मामला सामने आया जहां एक महिला खुद को डायरिया की शिकायत की जगह कोरोना का पेशेंट मानते हुए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंच गई. इस दौरान महिला और उसके परिजन खुद को मास्क से कवर किए हुए थे.
चंदौली: कोरोना की दहशत, डायरिया की महिला पेशेंट मास्क लगाकर पहुंची जिला अस्पताल - डायरिया की महिला पेशेंट मास्क लगाकर पहुंची जिला अस्पताल
उत्तर प्रदेश के चंदौली में कोरोना वायरस का डर इस कदर लोगों के मन में बैठ गया है की साधारण बीमारी को भी लोग कोरोना समझ रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले से सामने आया जहां महिला को डारिया था, लेकिन तबीयत खराब होने पर उसने कोरोना समझ लिया.
![चंदौली: कोरोना की दहशत, डायरिया की महिला पेशेंट मास्क लगाकर पहुंची जिला अस्पताल corona virus fear](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6427301-thumbnail-3x2-cc.jpg)
कोरोना के डर से अस्पताल पहुंची महिला
महिला की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे हड़कंप मच गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर भी पूरे सतर्कता के साथ महिला की शुरुआती जांच की. हालांकि जांच के दौरान महिला के कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं दिखाई दिए. फिलहाल महिला को इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है.
कोरोना के डर से अस्पताल पहुंची महिला
इसे भी पढ़ें-16 मार्च : सचिन ने बनाया शतकों का शतक, स्वतंत्रता सेनानी पी श्रीरामुलु का जन्म