चन्दौली: नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रेलवे जीआरपी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की घटना हुई है. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. पुलिस ने घटना से जुड़ी सारी जानकारी पीड़िता से ले ली है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता धनबाद की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि आधी रात के वक्त जब ट्रेन मिर्जापुर पहुंचने वाली थी, तभी एक व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. पीड़िता ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया.