उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़छाड़ - छेड़छाड़ की घटना

राजधानी एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी यमुना विहार का रहने वाला है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 11, 2021, 4:15 PM IST

चन्दौली: नई दिल्ली-सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस में महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रेलवे जीआरपी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की घटना हुई है. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. पुलिस ने घटना से जुड़ी सारी जानकारी पीड़िता से ले ली है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डी.पी यादव, एसआई जीआरपी

जानकारी के अनुसार, पीड़िता धनबाद की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि आधी रात के वक्त जब ट्रेन मिर्जापुर पहुंचने वाली थी, तभी एक व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी. पीड़िता ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने उसे पकड़ कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया.

पढें:पूर्व मध्य रेल की 90 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन शुरू

मामले का खुलासा करते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पवन कुमार बंसल है, जो यमुना विहार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details