चंदौलीः जनपद मेंरेलवे प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी और दूरंतो जैसी वीआईपी ट्रेनों में भी महिलाओं से छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सियालदह से नई दिल्ली जा रही दूरंतो एक्सप्रेस का है. ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत के बाद डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने एक मनचले युवक को उतारकर गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया कि ट्रेन संख्या 12259 अप सियालदह बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस के बी 3 कोच में 2 महिला यात्री सफर कर रही थीं. उसी ट्रेन के कोच संख्या बी2 के बर्थ नंबर 34 पर एक यात्री सियालदह से नई दिल्ली तक की यात्रा कर रहा था. दोनों महिला यात्रियों ने आरोप लगाया कि वर्धमान से ट्रेन रुकते ही यात्री ने महिलाओं के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत उन्होंने टीटी से की. टीटी ने इसकी शिकायत डीडीयू कंट्रोल रूम (DDU Control Room) से कर दी. वहीं कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान ट्रेन पर पहुंचकर यात्री को उतार कर थाने लेकर चले आए. जानकारी के अनुसार यात्री नशे की हालत में था. इसके बाद महिला यात्रियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.