चंदौली: भारतीय रेल का सफर महिलाओं के लिए दिनोंदिन दहशत का सफर बनता जा रहा है. अब देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गई हैं.
दरअसल, मामला नई दिल्ली से चलकर पटना जाने वाली पटना-राजधानी एक्सप्रेस का है, जिसके थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला के साथ ट्रेन के ही कोच अटेंडेंट द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.