चन्दौली:जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. आरपीएफ महिला विंग की मेडिकल ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की डिलीवरी कराई.
डीडीयू जंक्शन पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - ddu junction
चन्दौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन जा रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे लेबर पेन होने लगा. जिसके बाद डीडीयू जंक्शन पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एस-6 कोच में दिल्ली से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन जा रही एक महिला को अचानक सफर के दौरान अचानक लेबर पेन होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद आरपीएफ की महिला टीम और मेडिकल स्टॉफ ने ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर पहुंचते ही महिला और उसके परिजनों को उतार ट्रेन से उतार लिया. जिसके बाद महिला मेडिकल स्टॉफ ने महिला की डिलीवरी कराई. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.