उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीडीयू जंक्शन पर महिला ने नवजात को दिया जन्म, आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने कराया प्रसव - चंदौली में महिला ने स्टेशन पर नवजात को दिया जन्म

चंदौली में डीडीयू जंक्शन पर रविवार को एक महिला ने नवजात को जन्म दिया. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर आरपीएफ की महिला टीम और मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 11:59 AM IST

चंदौली:डीडीयू जंक्शन पर रविवार को एक नवजात की किलकारी गूंजी. नवजात ने एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन पर अपनी आंखें खोलीं. मौके पर मौजूद आरपीएफ की महिला टीम और मेडिकल टीम की सहायता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. दोनों को राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दरसअल, डीडीयू आरपीएफ के अधिकारियों को सूचना मिली कि जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है. सूचना पर आरपीएफ एक्टिव हुई. आरपीएफ की मेरी सहेली टीम मेडिकल सुविधा के साथ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो की सीढ़ी के पास पहुंची, जहां महिला दर्द से कराह रही थी.

रेलवे टीम ने तत्काल महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. अभी जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों की सलाह पर महिला को मुगलसराय स्थित राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां महिला की देखभाल के लिए उनके साथ उनके पति विनोद और अन्य परिजन मौजूद हैं.

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विनोद मांझी अपनी पत्नी पंछी मांझी और अपने परिवार के साथ 12304 पूर्वा एक्सप्रेस से कानपुर से गया की यात्रा पर थे. डीडीयू जंक्शन पर उन्होंने गाड़ी बदली और गया जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि पत्नी पंछी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आरपीएफ को सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों और आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है.

यह भी पढ़ें:योगी सरकार विदेश में नौकरी दिलाएगी, अब जलसाजों के चंगुल में नहीं फंसेंगे बेरोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details