चंदौली: डीडीयू आरपीएफ की मेरी सहेली टीम यात्रियों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का है. जहां आरपीएफ की मेरी सहेली टीम और रेलवे की महिला डॉक्टर की मदद से एक महिला यात्री ने एक स्वथ्य बच्चे को जन्म दिया है.
'मेरी सहेली' टीम बनी फरिश्ता
दरसअल, 02802 डाउन नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बुधवार की सुबह पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर पहुंची. इस दौरान आरपीएफ को सूचना मिली कि कोच S6 के बर्थ नंबर 3, 5, 6, पर बिहार निवासिनी अन्नू देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. महिला अपने पति गजेंद्र के साथ नई दिल्ली से औरंगाबाद यात्रा कर रही थी. सूचना पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम व जवानों ने उक्त कोच को अटेंड किया और महिला को चेंजिंग रूम में ले जाया गया. जिसके बाद तत्काल उप स्टेशन प्रबंधक पीडीडीयू एवं रेल लोको अस्पताल के डॉक्टर को इसकी सूचना दी गई.