उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने पीडीडीयू जंक्शन पर दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म, 'मेरी सहेली' टीम ने कराया प्रसव - चंदौली खबर

चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर बुधवार को एक महिला यात्री ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की मदद से एक स्वथ्य बच्चे को जन्म दिया. उक्त महिला यात्री अन्नू देवी अपने पति के साथ 02802 डाउन नई दिल्ली - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नई दिल्ली से औरंगाबाद के लिए यात्रा कर रही थी.

महिला ने पीडीडीयू जंक्शन पर दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म
महिला ने पीडीडीयू जंक्शन पर दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म

By

Published : Mar 18, 2021, 4:14 PM IST

चंदौली: डीडीयू आरपीएफ की मेरी सहेली टीम यात्रियों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का है. जहां आरपीएफ की मेरी सहेली टीम और रेलवे की महिला डॉक्टर की मदद से एक महिला यात्री ने एक स्वथ्य बच्चे को जन्म दिया है.

'मेरी सहेली' टीम बनी फरिश्ता
दरसअल, 02802 डाउन नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बुधवार की सुबह पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर पहुंची. इस दौरान आरपीएफ को सूचना मिली कि कोच S6 के बर्थ नंबर 3, 5, 6, पर बिहार निवासिनी अन्नू देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. महिला अपने पति गजेंद्र के साथ नई दिल्ली से औरंगाबाद यात्रा कर रही थी. सूचना पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम व जवानों ने उक्त कोच को अटेंड किया और महिला को चेंजिंग रूम में ले जाया गया. जिसके बाद तत्काल उप स्टेशन प्रबंधक पीडीडीयू एवं रेल लोको अस्पताल के डॉक्टर को इसकी सूचना दी गई.

इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों DDU जंक्शन पर रहस्यमयी तरीके से झूलने लगा पंखा, जानें वजह...

वहीं सूचना पर अपने टीम के साथ पहुंची लोको अस्पताल के डॉक्टर लवली सिंह ने डीडीयू के महिला चेंजिंग रूम में पीड़ित महिला का सफल प्रसव कराया. इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ व सुरक्षित है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details