चंदौली:ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिला चोर गिरोह(train robbery women gang ) रविवार को रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीडीयू जीआरपी ने चार महिला चोरों को प्लेटफार्म संख्या सात के पश्चिमी छोर से पकड़ा. इनके पास से चोरी के मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई. सभी आरोपी महिलाएं बिहार और झारखंड की रहने वाली हैं. ये महिलाएं ट्रेनों में पलक झपकते ही यात्रियों के मोबाइल और बैग आदि सामान गायब कर देती थीं.
ट्रेन में सो रहे यात्रियों का बैग उड़ा लेती हैं ये शातिर महिलाएं, गैंग ने कबूली कई वारदातें
चंदौली में रेलवे पुलिस ने ट्रेन और स्टेशन पर चोरी करने वाली महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
जीआरपी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रेनों, स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में महिला चोरों का गिरोह लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. रविवार की सुबह डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर से चार महिला चोरों को पकड़ा गया. इनके पास से चोरी का 90 हजार रुपये मूल्य का सामान और नकदी बरामद हुई. आरोपितों में राधिका देवी, जयंती, शिल्पा देवी, दीपा बिहार राज्य के आरा जिला अंतर्गत ग्राम काली माई धरहरा की रहने वाली हैं जबकि पूजा देवी विश्रामपुर झारखंड की निवासी बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: झांसी में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, एक महिला गिरफ्तार