चंदौली: प्रशासनिक लापरवाही आम जनमानस के लिए किस कदर जानलेवा होती है, इसका नजारा चंदौली जिले के नौगढ़ में देखने को मिला. यहां पुरानी तहसील की जर्जर दीवार गिरने से एक 38 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई. महिला सार्वजनिक प्याऊ से पीने का पानी लेने गई थी. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं प्रशासनिक रवैये को लेकर लोगों में आक्रोश है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?
दरअसल, नौगढ़ कस्बा निवासी डंगर मद्धेशिया की 38 वर्षीय पत्नी विलासा पुरानी बाजार में स्थित पुराने तहसील भवन के पास लगे प्याऊ से पीने का पानी लेने गई थी. वह पानी भर ही रही थी कि बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई जर्जर भवन की दीवार भरभराकर गिर पड़ी. इस दौरान विलासा दीवार के नीचे दब गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में विलासा को मलबे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.