उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का कहर: कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां की मौत बेटा घायल

चन्दौली में बारिश के कहर से गुरुवार को एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. इससे घर में मौजूद मां-बेटे दीवार के नीचे दब गए. परिजनों ने दोनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

बारिश के कहर से गिरी कच्चे मकान की दीवार.

By

Published : Jul 12, 2019, 10:01 AM IST

चंदौलीः पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब हादसों का सबब बन गई है. गुरुवार को लगातार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई. इससे घर में मौजूद मां-बेटे दीवार के नीचे दब गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं बच्चे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी.

कच्चे मकान की चपेट में आने से मां की मौत.

जाने पूरा मामला:

  • मामला चकिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है.
  • यहां एक परिवार कच्चे मकान में रहता था.
  • गुरुवार दोपहर हर रोज की तरह महिला अपने बच्चे को खाना खिला रही थी.
  • तभी कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, इससे मां-बेटे दीवार के नीचे दब गए.
  • परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला.
  • परिजनों ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया.
  • यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details