चन्दौली:वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसकी भयावहता भी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के दौरान दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. बीमार पति की मौत के बाद जब गांव वालों ने अंतिम संस्कार में जाने से मना कर दिया तो पत्नी ने खुद ही पति को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म निभाई.
कोरोना का दिखा भय
दरअसल, दीनदयाल नगर के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली गुड़िया जायसवाल की शादी बबुरी में हुई थी. गुड़िया के पति संतोष जायसवाल की तबीयत 15 दिनों से खराब चल रही थी. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान संतोष जायसवाल की मौत हो गई. बात जब अंतिम संस्कार की आई तो गांव वालों ने कोरोना के भय से अंतिम संस्कार में जाने से मना कर दिया.
पत्नी ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्म
गांव वालों के मना करने और रिश्तेदारों के न पहुंचने पर गुड़िया ने खुद ही अपने पति का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. गुड़िया और अपने भाई लालू जायसवाल के साथ पति का शव ऑटो में लादकर पड़ाव स्थित गंगा नदी के किनारे श्मशान घाट पर पहुंचे, जहां पर गुड़िया ने अपने पति को मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार की रस्म निभाई.