उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सड़क पर जलसैलाब, ट्रॉली पर बाइक लादकर पार कर रहे रोड

जिले में इन दिनों नदियों का पानी सड़क पर आ गया है. ये पानी का सैलाब लोगों के लिए मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है. लोग सड़क पार करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को पैसे देने को भी मजबूर हैं.

सड़कों पर जल सैलाब

By

Published : Oct 7, 2019, 9:25 PM IST

चंदौली: जिले में बारिश तो रुक गई है. इसके बाद भी लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियां और डैम लबालब हो गए हैं. डैम से छोड़ा गया नदियों का पानी अब खेतों से होते हुए सड़क पर भी आ गया है. जो अब लोगों के मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है.

पानी बना लोगों के लिए मुसीबतों का कारण
यह तस्वीर मुगलसराय को चकिया से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की है, जहां सड़क पर सैलाब है. इसमें से गुजरने के लिए लोगों को ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तमाम जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण जलाशयों का पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में आ रहा है और नदियों का पानी खेतों से होते हुए सड़क पर.

जल जमाव बना मुसीबत.

30 रुपये में पार करा रहे सड़क
मुगलसराय से चकिया जाने वाली यह सड़क बबुरी के समीप बरसात के पानी में पूरी तरह से डूब गई है. यहां पर यह हालात पिछले एक सप्ताह से है. सड़क पर सैलाब आ आने की वजह से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी से लबालब भरे सड़क को पार कराने के लिए ट्राली चालक 30-30 रुपये लेकर लोगों को पानी पार करा रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ इन इलाकों में जल सैलाब उमड़ने से आस-पास के कई गांव की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे करीब एक हजार बीघा फसल डूब गया है. किसानों की फसल खराब होने की स्थिति में है और किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया. अब इन किसानों को उम्मीद है कि सरकार इनके जख्मों पर मुआवजे का मरहम लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details