चंदौली: जिले में बारिश तो रुक गई है. इसके बाद भी लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नदियां और डैम लबालब हो गए हैं. डैम से छोड़ा गया नदियों का पानी अब खेतों से होते हुए सड़क पर भी आ गया है. जो अब लोगों के मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है.
पानी बना लोगों के लिए मुसीबतों का कारण
यह तस्वीर मुगलसराय को चकिया से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की है, जहां सड़क पर सैलाब है. इसमें से गुजरने के लिए लोगों को ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. पिछले दिनों हुई लगातार भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तमाम जलाशय उफान पर हैं, जिसके कारण जलाशयों का पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में आ रहा है और नदियों का पानी खेतों से होते हुए सड़क पर.