उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी नहीं मिली तो कर दी ढाबा संचालक की हत्या, जानें क्या कहती है पुलिस - चंद्रखा अंडरपास सर्विस लेन

चंदौली में अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा-NH2 स्थित मां कालिका ढाबा (Maa Kalika Dhaba) एवं फैमिली रेस्टोरेंट संचालक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी को देखाती पुलिस
गिरफ्तार आरोपी को देखाती पुलिस

By

Published : Dec 8, 2021, 5:07 PM IST

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा- NH2 स्थित मां कालिका ढाबा (Maa Kalika Dhaba) एवं फैमिली रेस्टोरेंट संचालक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. ढाबा संचालक की हत्या उसी के यहां कार्य कर रहे मजदूर ने की है. उसके पास से ढाबा संचालक की सोने की चैन का टुकड़ा और हत्या के दौरान पहना गया रक्तरंजित शर्ट भी बरामद की गई है.

आरोपी की गिरफ्तारी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों ढाबा संचालक विनीत सिंह की हत्या कर दी गई.

इस मामले में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) चिरंजीव कुमार (Chiranjeev Kumar) ने खुलासा करते हुए बताया कि ढाबा संचालक की हत्या उन्हीं के यहां कार्य करने वाले मजदूर दिनेश राजभर उर्फ डब्बू उर्फ राजू ने की है.

इसे भी पढ़ेःचंदौली: चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने आरोपी को अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा अंडरपास सर्विस लेन (Chandrakha Underpass Service Lane) से गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर मृतक की सोने की चैन का टुकड़ा व घटना के दौरान पहनी गई रक्तरंजित शर्ट (bloody shirt) बरामद की गई है.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने ढाबा संचालक से कई बार अपनी मजदूरी मांगी. इसके बावजूद उसने नहीं दिया. आरोपी को पैसे की जरूरत थी. इसी आवेश में उसने ढाबा संचालक की हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के साथ ही स्वाट टीम और सर्विलांस टीम भी शामिल रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details