चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा- NH2 स्थित मां कालिका ढाबा (Maa Kalika Dhaba) एवं फैमिली रेस्टोरेंट संचालक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. ढाबा संचालक की हत्या उसी के यहां कार्य कर रहे मजदूर ने की है. उसके पास से ढाबा संचालक की सोने की चैन का टुकड़ा और हत्या के दौरान पहना गया रक्तरंजित शर्ट भी बरामद की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों ढाबा संचालक विनीत सिंह की हत्या कर दी गई.
इस मामले में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) चिरंजीव कुमार (Chiranjeev Kumar) ने खुलासा करते हुए बताया कि ढाबा संचालक की हत्या उन्हीं के यहां कार्य करने वाले मजदूर दिनेश राजभर उर्फ डब्बू उर्फ राजू ने की है.