चंदौली:जिले की छह ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही बूथों पर मतदाता जमे हुए हैं. शाम छह बजे तक मतदान चलेगा. वहीं 11 मई को मतगणना होगी. हालांकि इस दोरान कोविड प्रोटीकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी.
प्रत्याशियों की मौत के चलते स्थगित हुआ था चुनाव
दरअसल, प्रत्याशियों की मौत के बाद इन ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. सदर ब्लॉक के हथियानी, सकलडीहा के सराय पकवान, चहनियां के खंडवारी, नियामताबाद के महाबलपुर व नौगढ़ ब्लॉक की परसहुआं व शमशेरपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशियों की पिछले दिनों मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने आरओ (रिटर्निंग अफसर) को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था, जिस पर आरओ ने निर्वाचन की प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.
चुनाव मैदान मेंउतरेमृतकों के परिजन
गौरतलब है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में मृतक प्रत्याशियों के स्थान पर उनके पुत्र अथवा सगे-संबंधियों ने नामांकन कर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है. चुनाव के लिए जिले में 20 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं. 12 को बूथों पर चुनाव करा रही हैं. वहीं आठ पोलिग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं.
चंदौली की छह ग्राम पंचायतों में मतदान जारी
चंदौली जिले की छह ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. प्रत्याशियों की मौत के बाद इन ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. मतगणना 11 मई को होगी.
चंदौली की छह ग्राम पंचायतों में मतदान जारी.
ये भी पढ़ें:'मैं एमएससी-पीएचडी हूं'... इतना सुनते ही एसपी ने किया 11 हजार रुपये का चालान
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
शाम को मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ब्लॉकों में बैलेट बाक्स जमा कराएंगे. 11 मई को इनकी मतगणना की जाएगी. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है. चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.