चन्दौली: नक्सल प्रभावित चकिया विधानसभा में दो घंटे पहले ही मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई. यह क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में आता है. नक्सल प्रभावित चकिया में 4 बजे तक ही मतदान प्रक्रिया होनी थी. मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों को सील कर ईवीएम संग्रह स्थल के लिए रवाना हो गईं.
चंदौली: नक्सल प्रभावित इलाकों में दो घंटे पहले ही मतदान समाप्त - चकिया विधानसभा क्षेत्र
जनपद की चकिया विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए. यह क्षेत्र सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज लोगसभा सीट के अंतर्गत आता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते यहां दो घंटे पहले ही मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 बजे मतदान खत्म.
चकिया विधानसभा में कुल 3 लाख 73 हजार 714 मतदाता थे जिन्होंने 320 पोलिंग बूथों के 420 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
- चकिया विधानसभा में सुबह 7 से 4 बजे तक होना था मतदान.
- नक्सल प्रभावित होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
- सकुशल मतदान कराने के लिए 11 अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रो पर सेक्शन सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई थी.
- 43 आंशिक नक्सल प्रभावित केंद्रों पर अलग-अलग सीपीएमएफ की टीम लगाई गई थी.
- इसके अलावा स्थानीय पुलिस व पीएसी बल की भी तैनाती की गई थी.
- सभी सेक्टरों में 15-15 क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रहीं.
- इन इलाकों में निगहबानी के लिए ड्रोन व डिजिटल कैमरे लगाए गए थे.