उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रवाना, लोगों को करेगी मतदान के लिए जागरूक - मतदाता जागरूक अभियान

चंदौली जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग एक अनोखा अभियान चला रहा है. इसी क्रम में गुरुवार कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रवाना हुई. उप निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) उमेश कुमार मिश्रा ने एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. यह एक्सप्रेस पूरे जिले के चारों विधानसभाओं के प्रमुख कस्बा और बाजारों में जाकर लोगों को एलईडी में प्रसारण करके मताधिकार के प्रयोग और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देगी.

बस.
बस.

By

Published : Jan 20, 2022, 2:19 PM IST

चंदौली:निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चंदौली निर्वाचन विभाग एक अनोखा अभियान चला रहा है. ताकि विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर एक अच्छी सरकार चुन सके. इसी क्रम में गुरुवार कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस रवाना हुई. उप निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) उमेश कुमार मिश्रा ने एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. यह एक्सप्रेस पूरे जिले के चारों विधानसभाओं के प्रमुख कस्बा और बाजारों में जाकर लोगों को एलईडी में प्रसारण करके मताधिकार के प्रयोग और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देगी.

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस कलेक्टर से रवाना होकर नियमताबाद पहुंचेगी. एक निजी स्कूल में सांस्कृतिक और नुक्कड़ नाटक छात्रों के द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अधिकारियों के द्वारा लोगों को उनके अधिकारों और वोट देने के बारे में जानकारी दी जाएगी. तत्पश्चात एक्सप्रेस चकिया, धरौली, कांटा, बरहनी, अमड़ा, कमालपुर, धानापुर और चहनियां होते हुए मुगलसराय के विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में पहुंचेगी. जहां भव्य समारोह पूर्वक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.

इस बबात उप निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को संचालित किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य जनपद में भ्रमण करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है. एक्सप्रेस जिले के 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर एक ही दिन में भ्रमण करेगी.

इसे भी पढे़ं-विधानसभा चुनाव: सार्वजनिक रैलियों पर प्रतिबंध की समीक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details