चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया में मामूली बात पर पीट-पीटकर हुई युवक की हत्या के बाद दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. इस पथराव व आगजनी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. बाद में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर माहौल शान्त कराया.
सिकटिया चौराहे पर बबलू पासवान की चाय-पान और कमला यादव की मिठाई की गुमटी थी. बबलू और कमला के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी. गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया.
शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. इसके बाद शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मामले की जानकारी होते ही पासवान बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जो काफी देर तक चली. इसमें कई लोग घायल हो गए. पथराव के बाद मौके पर अराजगता का माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग को लेकर घंटों तांडव मचाया. इस बीच सीओ सदर अनिल राय फोर्स के साथ पहुंचे.