उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अफसरों पर पथराव

यूपी के चंदौली में अवैध कब्जा हटवाने गए तहसील प्रशासन व पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

अफसरों पर पथराव
अफसरों पर पथराव

By

Published : Feb 21, 2021, 5:44 AM IST

चंदौली:जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में अवैध कब्जा हटवाने गए तहसील प्रशासन व पुलिसकर्मियों पर एक ही परिवार के दर्जनों लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें जेसीबी का शीशा टूट गया. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई. घटना के बाद बलुआ थाने में 5 उपद्रवी ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

पथराव में जेसीबी का शीशा टूट
एसडीएम के नेतृत्व में कब्जा हटाने गई थी टीम
दरअसल, जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत रामगढ़ गांव में बिगत कई दिनों से बाबा कीनाराम मठ मार्ग पर किशन चौरसिया द्वारा अबैध कब्जा किया जा रहा है. निर्माण को रोकवाने तथा अविलंब हटवाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभुनारायण सिंह व प्रदीप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सकलडीहा डॉ. संजीव सिंह, तहसीलदार वंदना मिश्रा बलुआ पुलिस के साथ जेसीबी लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए शनिवार को मौके पर पहुंचे.
इसकी सूचना लगने पर जमीन पर कब्जा करने वाले पक्ष ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस प्रशासन के ऊपर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें जेसीबी का शीशा टूट गया. कुछ पुलिसकर्मियों के ऊपर भी पथराव किया गया.

अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम गई थी. इस दौरान लोगों ने पथराव कर दिया. इस संबंध में पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
-संजीव सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details