उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 12, 2021, 9:26 PM IST

ETV Bharat / state

बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एक सप्ताह से गांव में अंधेरा

चंदौली के सदर विकास खंड स्थित एक गांव के ग्रामीणों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की बिजली कुछ लोगों के कहने पर काट दी गई है. एक सप्ताह से गांव में अंधेरा है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

चंदौली :सदर विकास खंड मानिकपुर ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की बिजली कुछ लोगों के कहने पर ही काट दी गई है. जिला प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराएं नहीं तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

इसे भी पढे़ं-शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलाव को स्वीकार करें संस्थान- राज्यपाल

इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने किसी के इशारे पर गांव की बिजली काट दी है. इससे गांव में अंधेरा है. लोगों ने बताया कि मानिकपुर (गोपालपुर) के ग्रामीण करीब एक सप्ताह से बिजली न आने से अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं. लोगों ने मांग की है कि जिले के आलाधिकारी इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराएं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो जल्द ही ग्रामीण मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details