चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में उस समय हड़कम्प मच गया, जब सिवान में तांत्रिक के वेश में एक अनजान आदमी दिखा. ग्रामीणों ने कोरोना संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की. हालांकि सामान्य पाये जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
चंदौली: कोरोना संदिग्ध की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप, जांच में निकला अंगूठी बेचने वाला - mughalsarai kotwali area
चन्दौली जिले में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की. हालांकि उसका स्वास्थ्य सामान्य पाये जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
जांच में निकला अंगूठी बेचने वाला.
मेडिकल परीक्षण में स्वस्थ मिलने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में अंगूठी मिली. पूछताछ में बताया कि वो अंगूठी बेचकर जीविकोपार्जन करता है. वह वाराणसी का रहने वाला है और लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में हर किसी व्यक्ति को लोग संदेह की नजरों से देख रहे हैं. हालांकि चन्दौली में अबतक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है.