मुग़लसराय:कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में चार दिनों से बिजली नहीं मिलने पर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने पड़ाव रामनगर को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
गुस्साए ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बिजली विभाग से वार्ता के बाद शाम तक ट्रांसफार्मर लगवाए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
- भोजपुर गांव में चार दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था.
- ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद बिजली विभाग की ओर से गांव में कम क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया जो कि लगते ही जल गया.
- विभाग की लापरवाही से उमस भरी गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो गया है.
- लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
- विभाग द्वारा ग्रामीणो की शिकायत पर ध्यान नहीं दिए जाने पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों पड़ाव रामनगर मार्ग पर पहुंचे और उसे जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.